मुख्तार अंसारी को कालीबाग कब्रिस्तान में दफना दिया गया, करीब 30 हजार लोग कब्रिस्तान के बाहर मौजूद

Published

नई दिल्ली/डेस्क: मुख्तार अंसारी को कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. परिजनों ने उन्हें मिट्टी दी. इस दौरान कब्रिस्तान के बाहर लोगों का भारी हुजूम रहा. समर्थकों ने मुख्तार जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें कि मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. वह लंबे समय से जेल में बंद थे. शुक्रवार को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया.

मुख्तार अंसारी को कालीबाग कब्रिस्तान में 10 बजकर 45 मिनट पर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. मुख्तार का परिवार, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के लोग इस दौरान में मौजूद रही. करीब 30 हजार लोग कब्रिस्तान के बाहर मौजूद थे. उन लोगों ने मुख्तार जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

अब मुख्तार अंसारी को अब मिट्टी दी जा रही है. कब्रिस्तान के आसपास पुलिस तैनात है. बारी-बारी से लोग अंदर जाकर मिट्टी दे रहे हैं.

लेखक: इमरान अंसारी