बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल; पशुपति पारस की एनडीए को हरी झंडी, एक ट्वीट और सभी नाराजगी खत्म!

Published

बिहार:  बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक मंच गरमाया हुआ है। आरएलजेपी (RLJP) के प्रमुख पशुपति पारस ने बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी को एनडीए में रहने का फैसला लेते हुए पीएम मोदी के साथ एक फोटो शेयर की है।

पशुपति पारस ने विपक्षी में जाने की सभी अटकलें की खत्म

पारस ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे भी नेता हैं और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है।” उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी एनडीए की सभी सीटों पर जीत के लिए काम करेगी।

पारस ने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करने में अपनी पार्टी का पूर्ण समर्थन दिया।

बिहार में एनडीए और उसके साथी दलों को कितनी-कितनी मिलीं सीटें?

एनडीए सीट बंटवारे के अनुसार, बिहार की 40 लोकसभा सीटों का बंटवारा हो चुका है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 17 सीटें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) को 16 सीटें, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें, जबकि जीतन मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक-एक सीट मिली।