ताइवान के बाद भूकंप ने अमेरिका को हिलाया, 30 सेकेंड तक हिला अमेरिका

Published
भूकंप के झटकों से हिला अमेरिका

अमेरिका: भूकंप के झटके न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में महसूस किए गए, जो यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 5.5 तीव्रता पर थे। भूकंप का केंद्र धरती से लगभग 10 किमी नीचे था। न्यूयॉर्क में भूकंप से हिलती इमारतों को देख लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के बाद न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स बरो में रहने वाली 38 वर्षीय चैरिटा वालकॉट ने तकरीबन 30 सेकंड तक के झटके महसूस किए।

साथ ही, म्यांमार में भी 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जो की यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के मुताबिक 10 किमी की गहराई पर था।

अभी तक किसी जानमाल की खोज नहीं हुई है, और बकौल रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में तीव्रता 5.5 के साथ भूकंप महसूस किया गया।