हेमंत सोरेन के आरोपों पर बैठेगी CBI जांच, झारखंड कोर्ट का करारा एक्शन!

Published

CBI Investigation on Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नज़र आ रही हैं. इसके पीछे की वजह हैं हेमंत सोरेन. दरअसल, पूर्व सीएम हेमंत सोरन ने ईडी पर आरोप लगाया था कि ईडी अधिकारियों के एक वर्ग ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया है.

जिसपर ईडी ने झारखंड कोर्ट से अपील की है कि इन आरोपों पर सीबीआई द्वारा जांच कराई जाए. बता दें, हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले रांची पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें लिखा था कि हेमंत सोरेन के नई दिल्ली आवास पर ईडी ने ‘‘उन्हें और उनके पूरे समुदाय को परेशान एवं बदनाम करने के लिए’’ तलाशी अभियान चलाया था.

अब ईडी ने इस शिकायत याचिका पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई जांच की झारखंड कोर्ट से अपील की है.

ईडी ने भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में 31 जनवरी को झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

लेखक- वेदिका प्रदीप