अनाथालय में लगी भीषण आग, हादसे का शिकार हुए 16 बच्चे!

Published
fire broke out in Noida
massive fire broke out in the orphanage

Noida Fire Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा में घटी इस घटना ने सभी का ईश्वर का धन्यवाद करने को मजबूर कर दिया। क्योंकि घटना के दौरान 19 लोगों की जिंदगी खतरे में थी। लेकिन ईश्वर के रूप में पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने मौत के मुह में फंसी सभी जिंदगियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा स्थित रामकृष्ण अनाथालय में किसी कारणवश भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से 16 बच्चों समित 19 लोग भीषण आग के चलते अंदर ही फंस गए।

घटना का पता चलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर स्थिती को काबू में किया और इन 19 लोगों को भीषण आग से सुरक्षित निकाल कर दमकल विभाग ने राहत की सांस ली।

बता दें, शुक्रवार की देर रात नोएडा सेक्टर 26 के सी-21 से रात 2:31 बजे फायर सर्विस यूनिट को आग लगने की सूचना दी गई। दमकल टीम ने आग को बुझाने में सफलता हासिल की।

गौतमबुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आग जी+1 बिल्डिंग के निचले तल के स्टोर में लगी थी। हमारी टीम ने यहां पहुंचकर आग की स्थिति की जानकारी ली। हमें बताया गया कि बिल्डिंग में 19 लोग हैं। हमने सबसे पहले उन्हें बाहर निकाला।