Delhi Excise Policy: आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को ईडी ने भेजा समन

Published

Delhi Excise Policy: आदमी पार्टी (AAP) के नेता दुर्गेश पाठक को भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने समन भेजा है। इसके साथ ही, मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव से भी केंद्रीय जांच एजेंसी की पूछताछ जारी है।

ईडी का समन ऐसे समय आया है जब आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने हाल ही में दावा किया था कि आने वाले दो महीनों में दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया था और अगर उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया तो आने वाले दिनों में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आतिशी का दावा है कि अगले दो महीने में उन्हें, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि आतिशी को ऑफर देने वाले का नाम बताना चाहिए।

यह मामला दिल्ली की शराब नीति को लेकर है, जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने कई बार आम आदमी पार्टी को घेरा था। अब इस मामले में ईडी की कार्रवाई से राजनीतिक गतिविधियों में नया मोड़ आने की आशंका है।

लेखक: करन शर्मा