EC दफ्तर के बाहर TMC सांसदों ने किया बवाल!, मांग- “हटाए जाएं ED और CBI के चीफ”

Published
TMC leaders Protesting outside Election Commission office
TMC leaders Protesting outside Election Commission office

TMC leaders Protest: पुलिस ने दिल्ली में चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को हिरासत में ले लिया है। बता दें टीएमसी सांसदों ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के चीफ को पद से हटा दिया जाए। साथ ही उनका कहना है कि सीबीआई, ईडी और एनआईए का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

टीएमसी नेता डोला सेन का कहना है कि बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। और विपक्षी नेताओं को झूठे केस में फंसा रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इन जांच एजेंसियों के चीफ को हटा देना चाहिए। ताकि चुनाव में हर एक दल को एक समान मौका मिल सके।

जानकारी के मुताबिक बता दें 8 अप्रैल सोमवार को टीएमसी सांसदो का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा। टीएमसी सांसदों की मांग है कि जांच एजेंसियों के चीफ को हटा देना चाहिए। ताकि चुनाव में हर एक दल को एक समान मौका मिल सके। साथ ही सांसदों की यह भी मांग है कि राज्य सरकार को जलपाईगुड़ी में तूफान पीड़ितों की मदद के लिए अनुमति दी जाए। जिससे कि उनके टूटे घरों का निर्माण करवाया जा सके।