नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 रेस में जीतने के लिए सभी पार्टी खून पसीने की महनत कर रही है. बात करें पीएम मोदी के आज के शेड्यूल की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकोशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट (PM Modi Balaghat Rally) में जोरदार रैली प्रदर्शन करेंगें.
आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय मैदान से जनता को संबोधन भी देंगे.
भाजपा ने इस बार इस संसदीय क्षेत्र (PM Modi Balaghat Rally) से महिला प्रत्याशी उतारा है. इस बार बीजेपी ने सांसद ढाल सिंह बिसेन को टिकट न देकर महिला पार्षद भारती पारधी को प्रत्याशी चुना है. अपने उम्मीदवार के समर्थन में आज पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगें.
आज मध्य प्रदेश के बालाघोट में 2.30 बजे पीएम मोदी जनता से मुखातिब होंगे लेकिन उससे पहले वह उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 11 बजे ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में पीएम मोदी विशाल जनसभा में जनता से संवाद करेंगे.
बता दें, उत्तर प्रदेश में पीलीभीत, रामपुर और हापुड़ में आज चुनावी कार्यक्रम है. इन कार्यक्रमों में सीएम योगी शामिल होगें और जनता से संवाद करेंगे. पीलीभीत में पीएम मोदी और सीएम योगी एक साथ चुनावी प्रचार करेंगे.
लेखक- वेदिका प्रदीप