Delhi High Court: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। बता दें दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, याचिका जमानत के लिए नहीं है। वहीं जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने फैसला सुनाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया है।
कोर्ट ने क्या-क्या कहा?
कोर्ट ने कहा, सीएम और आम आदमी दोनों के लिए कानून बराबर होता है। साथ ही कोर्ट ने आगे कहा दस्तावेज के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल साजिश में शामिल हैं। कोर्ट ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी चुनाव की वजह से हुई है ये बात कोर्ट नहीं मानता है। साथ ही कोर्ट ने कहा, विवाद केंद्र सरकार और दिल्ली के सीएम के बीच नहीं। ये विवाद अरविंद केजरीवाल और ईडी के बीचे है। ईडी के पास सबूत हैं और दस्तावेज के अनुसार ईडी सही है।