मंच पर PM मोदी ने पकड़ा CM योगी का हाथ, नहीं दोहराने दी मेरठ में हुई गलती!

Published
पीलीभीत के मंच पर पीएम मोदी और सीएम योगी
पीलीभीत के मंच पर पीएम मोदी और सीएम योगी

PM Modi & CM Yogi Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जोड़ी की चर्चा अकसर होती रहती है। वहीं इस बीच पीएम मोदी और सीएम योगी की एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल जो वाक्या मेरठ में हुआ उसे पीएम मोदी ने पीलीभीत में नहीं होने दिया। और ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे थे। इस जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी, बरेली सांसद संतोष गंगवार मौजूद रहे।

वहीं इस बीच जब मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधन के लिए बुलाया गया। तब सीएम योगी ने पीएम मोदी के सामने से जाने के बजाय कुर्सी हटाकर पीछे के रास्ते से जाना सही समझा, लेकिन तभी पीएम मोदी ने सीएम योगी का हाथ पकड़ा और उन्हें सामने से मंच की ओर जाने के लिए इशारा किया। वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीलीभीत से पहले मेरठ में हुआ ये वाक्य
दरअसल, मेरठ में एक रैली के दौरान सीएम योगी को मंच पर संबोधन के लिए बुलाया गया। तब सीएम योगी ने पीएम मोदी के सामने से जाने के बजाय पीछे के रास्ते से पोडियम तक गए। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को ऐसा करने से रोक लिया। जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *