नई दिल्ली/डेस्क: आज पूरे देश में ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) का त्योहार मनाया जा रहा है. दुनिया में इस्लाम धर्म का सेंटर माने जाने वाले सऊदी अरब में बुधवार को ईद का त्याहार मनाया गया. फिर भारत में 11 अप्रैल यानि गुरूवार को सभी ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मना रहे हैं.
आपको बता दें, ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) के इस चांद को शव्वल का चांद भी कहते हैं. इस त्योहार की सबसे खास बात तो यह है कि इस त्योहार की तारीख हिजरी कैलेंडर से तय किया जाता है. यह कैलेंडर चांद पर आधारित है इसलिए इसके अनुसार हर बार ईद की तारिख बदलती है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए। सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें। ईद मुबारक!”
लेखक- वेदिका प्रदीप