पहले चरण के चुनाव से पहले बर्फ से ढके क्षेत्रों में वायुसेना ने एयर लिफ्ट कर पहुंचाए सुरक्षाकर्मी

Published
Significant Deployment of Security Personnel was Executed in Marwah & Warwan
Significant Deployment of Security Personnel was Executed in Marwah & Warwan

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण से पहले जिला चुनाव कार्यालय किश्तवाड़ और भारतीय वायु सेना द्वारा संयुक्त रूप से कल जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के मारवाह और वारवान क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों की एक महत्वपूर्ण तैनाती की गई।

बता दें 144 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और 44 जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों के साथ कुल 188 सुरक्षाकर्मियों को तीन भारतीय वायु सेना हेलीकॉप्टरों से दूरदराज के इलाकों में पहुंचाया गया है। इसके लिए हेलीकॉप्टरों को 16 उड़ानें भरनी पड़ीं।

जानकारी के लिए बता दें, उधमपुर सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि दूरदराज के इलाकों में बनाए गए 31 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इन 31 मतदान केंद्रों में मारवाह में 19 और वारवान में 12 केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर मतदान दलों, चुनाव रसद और सामग्री के सुरक्षित परिवहन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।