CM अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिला झटका, 23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Published
Delhi CM Arvind Kejriwal
Delhi CM Arvind Kejriwal

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें  कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हुई तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल 2024 तक के लिए बढ़ा दी है।

CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से भी निराशा लगी हाथ!
वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हुई। जहां सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को त्वरित राहत देने से इनकार कर दिया है। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ईडी को नोटिस जारी कर 24 अप्रैल तक जवाब देने का निर्देश दिया है। अब इस मामले में अदालत 29 अप्रैल को सुनवाई करगी।