नई दिल्ली/डेस्क: छत्तीसगढ़ और वहां के नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ (Naxal Encounter) छिड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ की सुरक्षाबल ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने इस एनकाउंटर की जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ (Naxal Encounter) में सुरक्षाबल के 3 जवान भी घायल हो गए. पुलिस ने आगे बताया कि छोटेबेठिया क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक टीम गठित करके नक्सल विरोधी अभियान पर भेजा गया था.
कांकेर जिले में एनकाउंटर
आपको बता दें, यह एनकाउंटर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर जिले में आज यानि मंगलवार को हुआ है.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान
पुलिस ने इस एनकाउंटर (Naxal Encounter) के बारे में और जानकारी देते हुए कहा, “दल मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे हापाटोला गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.”
पुलिस का दावा
पुलिस ने यह भी दावा किया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किया है.
लेखक- वेदिका प्रदीप