PM मोदी ने कुछ इस तरह देखा राम लला के सूर्य तिलक का अद्भुत क्षण

Published
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

Ram Lalla Surya Tilak: अयोध्या में राम मंदिर बनने और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 17 अप्रैल यानी आज पहली रामनवमी है। ऐसे में अयोध्या में इस बार खास तैयारियां की गई हैं। आज भगवान राम लला के जन्मोत्सव का जश्न मनाने के लिए पूरी अयोध्या नगरी बेहद ही खूबसूरत ढंग से सजाई गई है।

वहीं 17 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर 12 बजे प्रभु श्रीराम का 4 मिनट तक सूर्य की किरण से तिलक हुआ। वहीं ऐसे में नलबाड़ी की सभा के बाद प्लेन में बैठ कर पीएम मोदी ने अयोध्या में राम लला के सूर्य तिलक के अद्भुत क्षण को टैबलेट के जरिए ऑनलाइन देखा।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा-

“नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।”