कुछ इस तरह देश के कोने-कोने में पहुंचता है EVM और चुनाव दल

Published
Loksabha Election 2024

नई दिल्ली/डेस्क: हमारे देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) महज एक कार्यक्रम या कार्य नहीं है. बल्कि हमारे देश का पर्व माना जाता है. यह पर्व जनता को लोकतंत्र की अहमियत और लोकतंत्र का भाव समझाता है. पूरे देश में कैसे कोने-कोने तक निर्वाचन आयोग मतदान आयोजित कराती है यह एक बड़ा सवाल है.

निर्वाचन आयोग ने किया पोस्ट

निर्वाचन आयोग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करके बताया कि लोकतंत्र के लिए कैसे देश के कोने-कोने में वह मेहनत करके मतदान प्रकिया पूरी कराते हैं.

यह तस्वीरें हैं समुद्र के बीच की. जहां ईवीएम और मतदान सामग्री के साथ मतदान दल लक्षद्वीप के किल्टन द्वीप तक पहुंचने के लिए जहाजों और नावों से यात्रा कर रहे हैं.

निर्वाचन आयोग ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “लोकतंत्र के लिए यात्रा! #ChunavKaParv के उत्सव में शामिल हों.”

सभी बाधाओं के लिए तैयार EC

आपको बता दें, निर्वाचन आयोग ने नागालैंड में भी मतदान आयोजित (Loksabha Election 2024) करने से पहले की मेहनत को दिखाया है.

अरूणाचल प्रदेश की तस्वीरें

वहीं, अरूणाचल प्रदेश की तस्वीरें साझा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने लिखा, “मतदान टीम EVM और मतदान सामग्री लेकर अरुणाचल प्रदेश के लोअर हेयो हैंगिंग ब्रिज से गुजरते हुए पहले चरण का आयोजन करने जा रहे.”

लेखक- वेदिका प्रदीप