नई दिल्ली/डेस्क: आज लोकसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान हुआ. इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं. इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है.
आपको बता दें, आज पहले चरण में विश्व की सबसे छोटे कद की महीला (Jyoti Amge) ने भी डाला अपना वोटा है. विश्व की सबसे छोटी महिला का नाम ज्योति आम्गे (Jyoti Amge) है. उन्होंने नागपुर के भारती विद्या भवन, जेड मोहल्ला साइड पुलिंग बूथ में अपना वोट डाला.
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का आगाज हो चुका है, आम आदमी से लेकर VVIP भी इस पर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाते नज़र आ रहे हैं.
ज्योति आम्गे ने अपना वोट डालकर सभी लोगों से वोट करने की अपील भी की.
102 वर्षीय महिला
वहीं, तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के रेड्डीयार्चत्रम में रहने वाली 102 वर्षीय महिला ने भी अपना वोट डाला.
लेखक- वेदिका प्रदीप