राहुल-अखिलेश एक साथ, क्या लोकसभा चुनाव में बनेगी बात ?

Published
Rahul Gandhi-Akhilesh Yadav

नई दिल्ली/डेस्क: आज यानि 20 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Rahul Gandhi-Akhilesh Yadav) उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे. अमरोहा में दोनों ही दिग्गज नेताओं ने विपक्ष पर जमकर वार किया.

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में (Rahul Gandhi-Akhilesh Yadav) मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले चरण के चुनाव में भाजपा की हवा निकल गई है. हमारी सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना लागू की जाएगी.”

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने यह भी कहा, “भाजपा ने जितना पैसा अमीरों को दिया हम गरीबों को देंगे. उद्योपतियों के साथ किसानों का भी कर्जा माफ होगा. महालक्ष्मी योजना को लागू किया जाएगा. इसके लिए सभी परिवारों की लिस्ट बनेगी. इसके तहत हर गरीब परिवार से एक महिला को चुनेगी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी एक लाख साल के उसके खाते में डालेगी.”

लेखक- वेदिका प्रदीप