Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल को दी गई इंसुलिन, सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर BJP पर साधा निशाना

Published

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन दी गई है। CM केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई हो रहा था। उनका शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था। दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तारी के बाद पहली बार CM केजरीवाल को इंसुलिन दी गई है।

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खुशखबरी मिली है। CM केजरीवाल को पहली बार जेल में इंसुलिन दी गई है।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज साफ़ हो गया मुख्यमंत्री सही थे, उन्हें इन्सुलिन की ज़रूरत थी। मगर भाजपा की केंद्र सरकार के अधीन अधिकारी जानबूझकर उनका इलाज नहीं कर रहे थे। बताओ भाजपा वालों ! अगर इन्सुलिन की ज़रूरत ही नहीं है तो अब क्यों दे रहे हैं ? क्योंकि पूरी दुनिया इनपर लानत भेज रही है ।

लेखक: करन शर्मा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *