Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जानकारों के मुताबिक पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसका पार्टी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. चौहान ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से उम्मीदवार उदित राज को चुनावी मैदान में उतारने के विरोध में यह कदम उठाया है.
इससे पहले, दिल्ली कांग्रेस अनुशासन समिति ने चौहान के खिलाफ शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन निर्णय लेने के लिए मामले को एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) को भेज दिया। रविवार को हुई बैठक के दौरान चौहान और अन्य कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
कांग्रेस अनुशासन समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एआईसीसी को दिल्ली के पूर्व मंत्री चौहान के खिलाफ शिकायत पर निर्णय लेना चाहिए। कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार उदित राज के नामांकन का विरोध किया था. यह घटना चुनावी प्रक्रिया में कठोरता और अंतर-दलीय संघर्ष को दर्शाती है।
कांग्रेस ने दिल्ली में आम चुनाव आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा। कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें चांदनी चौक से जय प्रकाश अग्रवाल, उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार शामिल हैं।
लेखक: करन शर्मा