संदेशखाली में तलाशी के दौरान CBI ने बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद किए बरामद

Published
CBI searches at Sandeshkhali
CBI searches at Sandeshkhali

CBI searches at Sandeshkhali: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के खिलाफ हिंसा से संबंधित एक मामले में संदेशखाली में तलाशी के दौरान सीबीआई ने विदेशी निर्मित पिस्तौल और रिवॉल्वर के साथ बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।

तलाशी के दौरान 3 विदेशी निर्मित रिवाल्वर,1 भारतीय रिवॉल्वर,1 कोल्ट आधिकारिक पुलिस रिवॉल्वर,1 विदेश निर्मित पिस्तौल, 1 देशी पिस्तौल, 9 मिमी गोलियां – 120 नग, .45 कैलिबर कारतूस – 50 नग, 9 मिमी कैलिबर कारतूस-120 नग, .380 कारतूस -50 नग, .32 कारतूस- 08 अदद, बरामद की गईं।

इसी के साथ पूर्व टीएमसी नेता एसके शाहजहां से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। सभी वस्तुएं को एनएसजी की टीमें संभाल रही हैं और उनका निपटान कर रही हैं। वहीं अभी भी तलाश जारी है.