BJP Candidate List: आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ केस लड़ने वाले मशहूर वकील उज्जवल देवराव निकम को बीजेपी ने महाराष्ट्र के मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी ने 27 अप्रैल शनिवार को लोकसभा उम्मीदवार की अपनी 15वीं लिस्ट जारी की है। जिसमें पार्टी ने एकमात्र उज्जवल देवराव निकम के नाम का ऐलान किया है।
उज्जवल देवराव निकम के नाम को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी। अब आखिरकार पार्टी ने उनके नाम का ऐलान कर साफ कर दिया है कि वो मुंबई उत्तर मध्य से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
बता दें उज्जवल देवराव निकम ने कई महत्वपूर्ण मामलों में काम किया है। आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ केस लड़ने के लिए वो काफी मशहूर हैं। उन्होंने 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके और 2008 में हुए 26/11 के आतंकी हमले के दोषियों के साथ कई अन्य हाई प्रोफाइल मामले में अपराधियों और आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा लड़ कर उन्हें सजा दिलवाई है।