जस्टिन ट्रूडो के सामने लगे “खालिस्तान समर्थक” के नारे, वीडियो हुआ वायरल

Published

नई दिल्ली/डेस्क: कनाडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कनाडा टोरंटो में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए। ये नारेबाजी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मौजूदगी में हुई।

बता दें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालसा दिवस और सिख नव वर्ष के मौके पर टोरंटो में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने हजारों की संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हम आज यहां ये याद रखने के लिए इकट्ठा हुए हैं, कि कनाडा की सबसे बड़ी ताकत उसकी विविधिता है। हम मतभेदों के बावजूद एक जुट हैं। लेकिन जब हम इन मतभेदों को देखते हैं तो हमें ये याद रखना चाहिए कि सिखों के मूल्य कनाडा के मूल्य हैं।

बता दें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जिस समय संबोधन दे रहे थे, उस समय भीड़ से खालिस्तान समर्थक नारे सुनाईदिए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ऐसे में अब भारत ने कनाडाई नेताओं की उपस्थिति वाले इस सार्वजनिक कार्यक्रम में खालिस्तान के नारों का कड़ा विराध किया है।