तपती गर्मी से इन राज्यों में राहत, इन दिन होगी झमाझम बारिश!

Published
IMD Alert

Weather Update: तपती गर्मी के बीच दिल्ली -एनसीआर में इन दिनों मौसम का रूख बदलता नज़र आ रहा है. यह पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली एनसीआर में गर्मी पर ब्रेक लगा दिया है.

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में सोमवार तक तापमान 40 डिग्री जाना था लेकिन इन ठंडी हवाओं ने मौसम का रूख बदल दिया. अब आने वाले दो दिनों में भी लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, मई की शुरूआत काफी शीतल होगी और साथ ही 4 मई तक बारिश होने के भी आसार बन रहे हैं.

राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा.

लेखक- वेदिका प्रदीप