PM Modi’s letter to Jyotiraditya Scindia: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। तीसरे चरण में 7 मई को मध्य प्रदेश के गुना में भी मतदान होगा। तीसरे चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में दिन प्रतिदिन चुनावी संग्राम बढ़ता ही जा रहा है।
इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिख उन्हें आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्षेत्र और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है और यह उनकी दूरदर्शिता को दिखलाता है। पीएम ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागर विमानन और इस्पात मंत्री के रूप में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इसी के साथ अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने की अपील की और बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को शुभकामनाएं दी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए ट्वीट कर लिखा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मेरे लिए लिखे गए इस पत्र के लिए उनका हार्दिक आभार। यह पत्र मेरे लिए रामबाण के समान है। आपके एक-एक शब्द मेरे लिए प्रेरणादायी है। मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के प्रति समर्पित रहूँगा।”