DRDO ने हासिल की बड़ी उपलब्धि ,SMART का हुआ सफल परीक्षण

Published
SMART LAUNCHED BY DRDO

DRDO News: ओडिसा के तट पर आज DRDO ने SMART का सफल परीक्षण कर लिया है, आपको बता दें कि (SMART) सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो का सफल परीक्षण अब्दुल कलम टापू से किया गया। यह फ्लाइट टेस्टिड सफलतापूर्वक करीब आठ सौ घंटे का था। SMART नेक्सेट जेनरेशन मिसाइल बेस्ड लाइट वेट torpedo830 डिलीवरी सिस्टम है, इसे DRDO ने डिजाइन और डेवलप किया है। इससे भारतीय नौसेना की क्षमता बढ़ेगी साथ ही भारत अपने डिफेन्स सेक्टर को भी मजबूत करेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण की बधाई दी और साथ ही उन्होंने कहा कि, “इस मिसाइल के सफल परीक्षण से हमारी नौसेना की ताकत और बढ़ेगी। बता दें कि पनडुब्बी रोधी मिसाइल सिस्टम को एक ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया था। यह मिसाइल लंबी दूरी के लक्ष्यों को साधने में सक्षम है, इस सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो के सफल परीक्षण के बाद इसे भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा, जिससे नौसेना की क्षमता में इजाफा होने की उम्मीद है।

लेखक – आयुष राज