DOE ने दिल्ली के स्कूलों को जारी किया आदेश, ईमेल आईडी चेक करते रहने को कहा

Published
DELHI BOMB THREAT

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली में सुबह सुबह आई धमकी भरी मेल के बाद अब दिल्ली के स्कूलों को नया आदेश जारी किया गया है। Directorate Of Education ने दिल्ली के सभी स्कूलों को आदेश जारी किया कि दिन में समय-समय पर अपने स्कूल की ऑफिशल मेल आईडी चेक किया करें। और अगर कोई भी संदिग्ध मेल आता है तो उसे डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन के साथ दिल्ली पुलिस और कंसर्न एजेंसी के साथ भी साझा करे।

आखिर क्या था पूरा मामला

आपको बता दें कि आज दिल्ली के कई बड़े स्कूलों को मेल के जरिये धमकियां दी गई थीं हालाकि इस मामले पर जांच अभी चल रही है। इस मेल के आने के बाद से ही डेल्ही में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चुनाव के वक्त इस तरह के मेल आना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है। दिल्ली पुलिस ने सभी को सतर्क रहने और ध्यान रखने की बात कही है।