निर्वाचन आयोग ने बढ़ाया मतदान का समय, सामने आई बड़ी वजह!

Published
Assembly By Elections
Assembly By Elections

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव ने बचे हुए 5 चरणों को लेकर बड़े फैसले का ऐलान किया है. यह फैसला भारतीय निर्वाचन आयोग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और दोनो ही चरणों में गर्मी से लड़ने के लिए पर्याप्त जलपान की व्यवस्था करने के आदेश थे. लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी के चरम पर पहुंचने के अनुमान हैं.

इसी गर्मी के मौसम और हीटवेव के अलर्ट के चलते निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय बढ़ाने का फैसला लिया है.

वहीं, तेलंगाना के राज्य में भीषण गर्मी और लू की मौजूदा स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए तेलंगाना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान का समय बढ़ा दिया है.

बता दें, नया समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बजाय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

लेखक- वेदिका प्रदीप