‘दिल्ली स्कूलों को बम से उड़ाने’ मामले में सामने आया Islamic State कनेक्शन

Published
DELHI BOMB THREAT

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मई महीने के पहले ही दिन एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को हिला कर रख दिया। बता दें दिल्ली एनसीआर में बुधवार को 200 से ऊपर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल आए। जिसके बाद पूरे दिल्ली-एनसीआर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद परेशान अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लेने पहुंचे, वहीं पुलिस, बम निरोधक दस्ते, दमकल कर्मियों की टीम प्रत्येक स्कूल में जांच के लिए पहुंची। वहीं घंटों की जांच के बाद पुलिस ने इसे अफवाह बताया।

लेकिन अब इस मामले में बड़ी अपडेट आई है। बता दें एक ही ई-मेल को सभी स्कूलों में भेजा गया था। जिसका अब रूसी कनेक्शन सामने आ रहा है। दरअसल ई-मेल में आरयू लिखा था। जो रूस से कनेक्शन होने की तरफ इशारा कर रहा है। लेकिन इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी ई-मेल की सामग्री समान है और awariim@mail.ru ई-मेल आईडी से भेजा गया है। ऐसे में पुलिस ने संदेह जताया है कि ई-मेल रूसी सर्वर से भेजा गया था।