कौन हैं जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी? जिनसे आर्शीवाद लेने खुद पहुंचे पीएम मोदी

Published
जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी और पीएम मोदी

PM Modi: पीएम मोदी कल चुनावी दौरे पर गुजरात में थे और इन तमाम कार्यक्रमों के बीच पीएम कल चुनाव प्रचार के बीच जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी से मिलने पहुंचे थे। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके बताया कि वो श्री शत्रुसल्यसिंहजी से मिलने गए थे उनसे बात करना मिलना एक सुखद अहसास दिलाता है। इससे पहले भी पीएम मोदी अप्रैल 2022 में पूर्व क्रिकेटर जाम साहेब शत्रुसल्यसिंहजी से मुलाकात की थी और पुरानी यादें ताजा कर अच्छा समय बिताया था। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा था कि जामनगर में मुझे जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी से मिलने का अवसर मिला जो एक बुजुर्ग के रूप में हमेशा मेरे प्रति अत्यंत स्नेही रहे हैं।

आखिर कौन है जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी

जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी पूर्व में प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और नवानगर के महाराजा की उपाधि धारण करने वाले अंतिम व्यक्ति हैं। शत्रुसल्यसिंहजी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 1972 तक सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख थे। उन्होंने 1958-59 सीज़न में बॉम्बे के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। 1966-67 में शत्रुसल्यसिंहजी प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अंतिम सीज़न में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की कप्तानी की थी। मोइन-उद-दौला गोल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने भारतीय स्टारलेट्स की कप्तानी भी की है।

लेखक – आयुष राज