प्रसिद्ध ख्वाजा पीर मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक जोड़ मेले में पहुंचे हरजोत सिंह बैंस

Published

नंगल/पंजाब: नंगल क्षेत्र के प्रसिद्ध ख्वाजा पीर मंदिर (वरुण देव मंदिर) में दो दिवसीय वार्षिक जोड़ मेला आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेले के दूसरे दिन पंजाब के स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा मंत्री कैबिनेट सरदार हरजोत सिंह बैंस विशेष रूप से शामिल हुए और विधिवत पूजा के बाद बेड़ा छोड़नेकी रस्म निभाई।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और सभी श्रद्धालुओं ने पूरी मानवता की भलाई की कामना करते हुए बेड़ा उड़ाया। बता दे, नंगल क्षेत्र में जोड़ मेले को काफी पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है, दूर-दूर से श्रद्धालु इस मेले में अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है।

धर्म और संस्कृति को लेकर बोले हरजोत सिंह

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, “हमारा धर्म और संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। विभिन्न धर्मों वाले हमारे देश में अनेकता में एकता देखने को मिलती है। हमारे देशवासी सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करते हैं, सभी त्योहार मिल-जुलकर मनाते हैं। इसलिए हमारा देश धर्मनिरपेक्ष कहलाता है।

संतो महापुरुषों ने अनादि काल से हमें जो ज्ञान दिया है, उससे हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को नया मार्गदर्शन देने में सक्षम हुए हैं।” उन्होंने कहा कि, “पारंपरिक त्योहार हमारी शान हैं, हमारी समृद्ध विरासत, धर्म, संस्कृति, रीति-रिवाज हमें जीवन में हमेशा सही रास्ते पर चलने का संदेश देते हैं।

इस मौके पर उन्होंने युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सभी धर्मों के त्योहार एक साथ मनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नंगल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है।”

रिपोर्ट- भांबरा

नंगल, पंजाब