केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मिले लोक निर्माण मंत्री और सांसद

Published

मंडी/हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद तथा हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की।  

इस दौरान सांसद प्रतिभा सिंह ने केन्द्रीय मंत्री से मंडी संसदीय क्षेत्र की 54 ग्रामीण सड़कों को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह किया। उन्होंने मंत्री को मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत जिला मंडी, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, शिमला और चंबा क्षेत्र की 54 प्रस्तावित सड़कों की सूची सौंपी। इनकी अनुमानित लागत 599.55 करोड़ रुपये है।

सांसद ने सड़कों की मंजूरी का आग्रह किया

सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 के अंतर्गत साल 2023-24 के लिए इनकी मंजूरी का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि,  पीएमजीएसवाई योजना के तहत इन सड़कों को अपग्रेड करने ग्रामीण इलाकों में जनता को विकसित और सुविधाजनक सड़क नेटवर्क उपलब्ध होगा। लोगों को यातायात सुगमता होगी।

आने वाले समय में अब इन सभी सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। जिसके लिए ही लोक निर्माण मंत्री और सांसद ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है।

सांसद ने की शीघ्र अनुमोदन की मांग

प्रतिभा सिंह ने सड़कों के प्रस्ताव के शीघ्र अनुमोदन की मांग करते हुए कहा कि, इससे ग्रामीण इलाकों के विकास में तेजी आएगी और लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ सुगमता से मिलना सुनिश्चित होगा।

बता दें, हिमाचल सरकार लगातार ग्रामीण इलाकों को विकास के पथ पर लाने के लिए हर संभव काम कर रही है। नई-नई सड़के बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ा जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सरकार की हर सुविधा मिलेगी।

रिपोर्ट- नितेश सैनी

मंडी, हिमाचल प्रदेश