एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारतीय कंपनी के खिलाफ खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

Published
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारतीय कंपनी के खिलाफ खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारतीय कंपनी के खिलाफ खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली/डेस्क: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने एक भारतीय कंपनी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें इसके पीछे की वजह है ट्रेडमार्क का उल्लंघन। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक जिस कंपनी के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची है उसका नाम है टेस्ला पावर इंडिया।

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की हाई कोर्ट से ये है मांग
हाई कोर्ट से टेस्ला इंक ने मांग की है कि, वह भारतीय कंपनी टेस्ला पावर इंडिया को ट्रेगमार्क ‘टेस्ला’ का इस्तेमाल करने से रोके। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता चंदन लाल ने कहा कि ट्रेडमार्क के गलत इस्तेमाल से अमेरिकी कंपनी की प्रतिष्ठा पर आंच आ रही है। उसके व्यावसायिक हित पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इसकी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि भारतीय कंपनी टेस्ला पावर की बैटरी के खिलाफ आने वाली शिकायतें अमेरिकी कंपनी ईवी मेकर टेस्ला इंक को रीडायरेक्ट की जा रही है। इसके पीछे की वजह है कि ग्राहक उसे एलन मस्क की कंपनी से जुड़ा हुआ मान रहे हैं।