राजमाता की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर, डॉक्टर ने दी चेतावनी, सिंधिया परिवार पहुंच रहा है दिल्ली AIIMS

Published
राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबीयत बिगड़ी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबीयत बिगड़ गई है। उनकी हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, चुनावी कैंपेन छोड़कर सिंधिया परिवार दिल्ली के एम्स पहुंच रहा है। पिछले 50 दिनों से राजमाता एम्स में भर्ती हैं। चिकित्सकों की मानें, उन्हें गंभीर सर्जरी की आवश्यकता थी, जो कुछ दिन पहले ही कर दी गई थी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनका पूरा परिवार चुनावी कैम्पेन में पिछले एक महीने से गुना-अशोकनगर और शिवपुरी में थे। इस दौरान लगातार केंद्रीय मंत्री की माता, माधवी राजे सिंधिया की तबीयत में उतार-चढ़ाव की सूचना आ रही थी।

बता दें कि, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया  की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया 1 मई को दिल्ली रवाना हो गईं थीं।

सूचना के बाद सिंधिया परिवार अपने सभी कार्यक्रम कर चुका है रद्दा

स्थिति को देखते हुए, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमान सिंधिया समेत परिवार के सभी सदस्यों ने रविवार को अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द किया और सभी दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल पहुंचे।

15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में कराया गया था भर्ती

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां, पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक हो गई थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। उनकी हालत नाजुक है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर रखा गया है। ये जानकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद साझा की थी।