रांची में 9 ठिकानों पर ED की रेड, मिला नोटों का पहाड़

Published

नई दिल्ली/डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 मई सोमवार को झारखंड के रांची में 9 ठिकानों पर रेड की। इसमें इंजीनियर और नेताओं के घर शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है। बता दें ईडी ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर पर काफी बड़ी संख्या में नकदी बरामद की है।

बता दें ईडी 10 हजार रुपए रिश्वत मामले में जांच कर रही थी। जिस बीच ईडी को ऐसी जानकारी मिली जो मंत्री से जुड़ रही थी। साथ ही ईडी को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा था और वो सारा पैसा नौकरों के घर पर जा रहा था। इन खबरों की कड़ियों को जोड़ते हए ईडी ने आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी की जहां वो भारी सख्या में नकदी देख दंग रह गए। बताया जा रहा है कि 20-30 करोड़ से अधिक की रकम हो सकती है। फिलहाल काउंटिंग जारी है।

लेखक-प्रियंका लाल