नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अहमदाबाद में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई है। वहीं ऐसे में पुलिस ने खतरे वाले स्कूलों में जाकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गए हैं। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि रूसी सर्वर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
बता दें अब तक अहमदाबाद के बोपल स्थित डीपीएस, आनंद निकेतन समेत अभी तक 6 से 7 स्कूल को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। दिल्ली की तरह अहमदाबाद के कई स्कूल में एक के बाद एक मेल आ रहे हैं।
कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने ली राहत की सांस
जांच में फिलहाल पुलिस को अभी तक कहीं भी और कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। वहीं कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
लेखक-प्रियंका लाल