कन्नौज/उत्तर प्रदेश: यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान होना है, जिसकी नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। और कहा जा रहा है कि यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है। क्योंकि मैदान में सपा मुखिया अखिलेश यादव, भाजपा के सुब्रत पाठक और बसपा के इमरान बिन जफर ने एंट्री मार दी है। वैसे तो तीनों प्रमुख दल अपनी-अपनी ताकत दिखाने में लगे हुए हैं।
लेकिन 6 मई को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में दर्शन के बाद कन्नौज की सियासत सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। क्योंकि अखिलेश यादव के मंदिर दर्शन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर को गंगाजल से साफ किया और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाएं है कि पूजा अर्चना के दौरान दूसरे समुदाय के लोग जूता-चप्पल पहनकर मंदिर के अंदर गए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मंदिर परिसर का वीडियो
पूजा करते हुए अखिलेश यादव का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इसी के साथ एक और वीडियो में दूसरे समुदाय के कुछ सपा कार्यकर्ता मंदिर प्रांगण में जूता पहनकर टहलते हुए दिखे थे, जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था।
लेकिन शाम होने तक यहां की सियासत गरमा गई और बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक टीम बाबा गौरी शंकर मंदिर पहुंची और गंगाजल से मंदिर की साफ-सफाई करते हुए हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। फिलहाल सपा या अखिलेश यादव की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन चुनाव के बीच मामला धर्मिक होने के कारण सपा को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।