Weather Update: तपती गर्मी से न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे एनसीआर के लोग परेशान हैं। बीते चार दिनों से यहां तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा है। ऐसे में दिल्ली के साथ एनसीआर के लोगों को कब राहत मिलेगी ? कब 40 डिग्री से नीचे गिरेगा तापमान जानते हैं।
बीते चार दिनों के मुकाबले आज दिल्ली-एनसीआर में सुबह हल्की हवा चल रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो 10 मई के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें मौसम विभाग का कहना है कि 10 मई से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी। जिसकी वजह से नमी भरी तेज गर्मी लोगों को थोड़ा परेशान कर सकती है। लेकिन वहीं 10 मई और 11 मई को तेज हवाएं भी चलेंगी।
मंगलवार पर गौर करें तो मंगलवार को सुबह ठंडी हवाएं चली थी। लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता रहा तेज हवाएं गर्म हवा में बदल गई। 11 बजे के बाद तपती गर्मी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। लेकिन वहीं बुधवार यानी आज ऐसा माना जा रहा है कि आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज हो सकता है। 9 मई को भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।