कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता के भाई बीजेपी में हुए शामिल

Published
Congress
Congress

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। इस बार कांग्रेस को बड़ा झटका यूपी में लगा है जहां कानपुर के बड़े कांग्रेसी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया। बता दें कि प्रमोद जायसवाल ने आज बुधवार को सीएम योगी के रैली से पहले उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कानपुर के इलाकों में जायसवाल परिवार का काफी प्रभाव था जिससे कांग्रेस को नुकसान होना तय माना जा रहा है।

कांग्रेस ने इस बार कानपुर से आलोक मिश्रा को मैदान में उतारा है वहीं बीजेपी ने इस सीट पर रमेश अवस्थी को टिकट दिया है। बता दें कि कानपुर लोकसभा सीट को बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है। ऐसे में अगर कांग्रेस के लोकल नेता पार्टी का दामन छोड़ेंगे तो इससे पार्टी को और मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

लेखक – आयुष राज