ब्राह्मणों की हितैसी बनी बसपा, मायावती ने कहा – बीजेपी और सपा ने किया सवर्णों के साथ नाइंसाफी

Published
Mayawati
Mayawati

Mayawati: यूपी की सियासत में ब्राह्मण वोटर्स की अहमियत बहुत ज्यादा है यही कारण है कि सभी दल सवर्ण वोटर्स या यूं कहें कि ब्राह्मणों को साधने का प्रयास कर रहीं हैं। यूपी के कन्नौज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने ब्राह्मणों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मायावती ने कहा कि, सबसे ज्यादा शोषण यूपी में ब्राह्मणों का हुआ है। बता दें, मायावती ने 2009 में ब्राह्मणो को साधते हुए ही यूपी की सत्ता की चाभी हासिल की थी।

विपक्ष पर बरसी बसपा सुप्रीमो मायावती

यूपी के कन्नोज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने इस बार ब्राह्मण वोट को साधने का प्रयास किया है। मायावती ने कहा कि, बीजेपी सर्कार में सवर्णों में सबसे ज्यादा नाइंसाफी ब्राह्मणो के साथ हुई है। बता दें कि आने वाले चरणों में जहां चुनाव होने हैं वहां ब्राह्मणो की संख्या बहुतायत है जो हार जीत में बड़ी भूमिका निभाते हैं। पिछले कुछ सैलून से इस जाति का बड़ा वर्ग बीजेपी को वोट देते आया है। यूपी में ब्राह्मणों की कुल आबादी लगभग 11% है जो आध और पूर्वांचल में निर्णायक भूमिका में हैं यहीं कारण है कि सभी इस वोट को साधने के प्रयास में जुटें हैं।

लेखक – आयुष राज