नाना पटोले के शुद्धिकरण वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा, “आदिवासी समाज का अपमान”

Published
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

नई दिल्ली/डेस्क: 1 मई को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। जिसके अगले ही दिन महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राम मंदिर के शुद्धिकरण कराने की बात कही। जिसपर पीएम मोदी ने पलटवार किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने आज (11 मई) ओडिशा के बरगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “ओडिशा बर्बाद हो रहा है, मैं हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा हूं कि ओडिशा को बचाइए।”

आदिवासी समाज और माताओं-बहनों का अपमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब एक आदिवासी बेटी और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी रामलला के दर्शन करके आई, तो उसके दूसरे दिन कांग्रेस के एक बड़े नेता ने घोषणा की कि अब हम गंगा जल से धोकर राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे। ये देश का, आदिवासी समाज का और माताओं-बहनों का अपमान है। मैं चाहता हूं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का अपमान करने वाली कांग्रेस की सभी सीटों पर जमानत जब्त होनी चाहिए। क्योंकि इन्होंने इतना बड़ा पाप किया है।”

लेखक: रंजना कुमारी