13 मई को चौथे चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी, 96 सीटों पर होगा मतदान

Published
Assembly By Elections
Assembly By Elections

नई दिल्ली/डेस्क: भारतीय निर्वाचन आयोग ने कल यानि 13 मई को होने वाले चौथे चरण के चुनाव को लेकर एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में चौथे चरण की तैयारियां पूरी होने की बात कही गई है.

आपको बता दें कि कल यानि 13 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के चुनाव होने हैं. चौथे चरण में 96 लोकसभा सीट जिसमें 17.7 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल हैं. चुनाव के चौथे चरण के लिए आयोग ने 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं. कल चौथे चरण के चुनाव का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक तय किया गया है.

बता दें कि, 13 मई को होने वाले चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 175 विधान सभा सीटों और ओडिशा की 28 विधान सभा सीटों पर भी मतदान होना है.

तीसरे चरण तक 283 सीटों पर हो चुका है मतदान

आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण तक, 20 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 283 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। वोटों की गिनती 4 जून को होनी है।

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण से जुड़े तथ्य…

  1. मतदान 13 मई, 2024 को 10 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (सामान्य-64; अनुसूचित जनजाति-12; अनुसूचित जाति-20) के लिए होगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होता है और शाम 6 बजे समाप्त होता है।
  2. आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों (सामान्य-139; अनुसूचित जनजाति-7; अनुसूचित जाति-29) और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों (सामान्य-11; अनुसूचित जनजाति-14; अनुसूचित जाति-3) के लिए भी 13 मई को चौथे चरण में एक साथ मतदान होंगे।
  3. चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
  4. 122 हवाई उड़ानें संचालित की गईं हैं, ताकि मतदान और सुरक्षा अधिकारियों को पहुंचाया जा सके।
  5. 19 लाख से अधिक मतदान अधिकारी 17.7 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत करेंगे।
  6. कुल 17.70 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिलाएं हैं।
  7. 85 वर्ष से अधिक उम्र के 12.49 लाख से अधिक पंजीकृत और 19.99 लाख दिव्यांग मतदाता हैं।
  8. 364 पर्यवेक्षक और कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।
  9. 4661 उड़न दस्ते, 4438 स्थैतिक निगरानी दल, 1710 वीडियो निगरानी दल और 934 वीडियो देखने वाली टीमें मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से सख्ती से और तेजी से निपट रही हैं।
  10. 1016 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियां शराब, ड्रग्स, नकदी और मुफ्त वस्तुओं के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी निगरानी रख रही हैं।
  11. मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं ताकि प्रत्येक मतदाता आसानी से वोट डाल सके।
  12. सभी पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चियां वितरित कर दी गई हैं।
  13. मतदान केंद्र का विवरण और मतदान की तारीख इस लिंक पर देख सकते हैं: https://electoralsearch.eci.gov.in/
  14. मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) के अलावा 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी मान्य हैं।
  15. लोकसभा 2019 के आम चुनाव में मतदाता मतदान का डेटा यहाँ उपलब्ध है: https://old.eci.gov.in/files/file/13579-13-pc-wise-voters-turn-out/
  16. वोटर टर्न आउट ऐप प्रत्येक चरण के लिए समग्र अनुमानित मतदान को लाइव प्रदर्शित करता है।

लेखक- वेदिका प्रदीप