योगी के गढ़ में खड़गे का पीएम मोदी पर वार, कहा- पीएम सिर्फ झूठ बोलते हैं

Published
Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge

नई दिल्ली/डेस्क: आज पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज किया. पीएम मोदी के नामांकन में 4 प्रस्तावक भी मौजूद रहे. वहीं, कांग्रेस भी इस चुनाव का खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है.

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज उत्तर प्रदेशके गोरखपुर में सार्वजनिक रैली की और साथ ही जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि गोरखपुर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है.

मल्लिकार्जुन खड़गे का वार

गोरखपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “वे कहते रहते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है.’ ‘मुमकिन’ क्या है? पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और गेहूं की कीमतों में वृद्धि. वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं. पीएम ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे. क्या उन्होंने नौकरियां दीं? यह भी झूठ है.”

लेखक- वेदिका प्रदीप