PM Modi Net Worth: पीएम मोदी इतनी संपत्ति के मालिक… चुनावी हलफनामे में बताया सब!

Published
PM Modi Net Worth
PM Modi Net Worth

PM Modi Net Worth: बीते मंगलवार (14 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने तीसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन फाइल करते हुए इलेक्शन कमीशन के सामने अपनी संपत्ति का पूरा डाटा पेश किया। चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, पीएम मोदी की नेटवर्थ 3,02,06,889 रुपये है।

पीएम मोदी के पास इतनी डिपॉजिट

पीएम मोदी ने इलेक्शन कमीशन को दिए गए अपने हलफनामे में संपत्ति की जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च 2024 तक उनके पास 52,920 रुपए कैश थे, जिनमें 28,000 रुपए चुनावी खर्च के लिए निकाले गए। वहीं, उनके सेविंग अकाउंट, एफडी यानी फिक्स डिपॉजिट समेत तमाम डिपॉजिट 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपए है। पीएम मोदी के गांधीनगर में खुले एसबीआई ब्रांच में 73,304 रुपए और उनके चुनाव क्षेत्र वाराणसी में एसबीआई अकाउंट में 7000 रुपए है।

ना ही जमीन, ना ही घर

पीएम मोदी के पास 9,12,398 रुपए का नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC Deposit) है। इसके साथ ही उनके पास सोने की चार अंगूठी हैं, जिनकी किमत 2 लाख 67 हजार 7 सौ 50 रुपए है। वहीं साल 2023-24 में टीडीएस रिटर्न से 3 लाख 33 हजार 1 सौ 79 रुपए मिले है। पीएम मोदी के नाम पर ना ही कोई जमीन है, ना ही घर और ना ही कोई कार।

यह भी पढे़ं:- Road Accident: ट्रक-बस की भीषण टक्कर, 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत, बस हुई खाक

लेखक: रंजना कुमारी