कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अंग्रजी भाषा में आया ई-मेल

Published
Bomb Threat to 10 schools of Kanpur
Bomb Threat to 10 schools of Kanpur

नई दिल्ली/डेस्क: स्कूलों को बस से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली-गुजरात और राजस्थान के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कानपुर के भी 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

बता दें, 13 मई सोमवार को कानपुर के एक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद पूरे परिसर को बम निरोधक दस्ते से चेक कराया गया। इसके बाद 14 मई मंगलवार को 9 और स्कूलों को धमकी मिली, बुधवार को स्कूल खुलने के बाद वहां भी चेकिंग कराई गई। साथ ही ई-मेल भेजने वाले की जांच और उस तक पहुंचने के लिए टीमें लग गई हैं।

धमकी भरा ई-मेल में अंग्रेजी भाषा का किया इस्तेमाल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूलों को धमकी भरा मेल अंग्रेजी भाषा में आया है। वहीं एक पुलिस अफसर ने बताया कि भारत से आए ई-मेल में आईएन लिखा होता है, लेकिन जो धमकी भरे ई-मेल स्कूलों को मिले हैं उसमें यूएन लिखा हुआ है।

इससे पहले दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, के स्कूलों को भी इस तरह के धमकी भरे ई-मेल आ चुके हैं। जिसके बाद जब जांच की गई तो ये सभी फर्जी पाए गए।

लेखक- प्रियंका लाल