5वें चरण से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें! चुनाव आयोग उम्मीदवारों को क्यों भेजा नोटिस?

Published
चुनाव आयोग ने कांग्रेस के कई उम्मीदवारों को भेजा नोटिस
चुनाव आयोग ने कांग्रेस के कई उम्मीदवारों को भेजा नोटिस

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों तक का मतदान संपन्न हो चुका है। 5वें चरण का मतदान 20 मई को होगा। लेकिन वहीं 5वें चरण के मतदान से पहले ही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के कई उम्मीदवारों और नेताओं को नोटिस भेजा है। घर-घर गारंटी कार्ड बांटने के मामले में कांग्रेस को नोटिस भेजा गया है। चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस में धारा 171 को लगाने का जिक्र भी किया गया है।

चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को क्यों भेजा नोटिस?

बता दें, चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार गारंटी कार्ड घर-घर बांटने का काम कर रहे हैं, और यही वजह है कि उन्हें चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजा गया है, और उनपर धारा 171 भी लगाई जाएगी।

ऐसे में अब कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग आपराधिक धारा इसलिए लगा रही है, जिससे कि जीतने वाले नेता की सदस्यता खारिज कराई जा सके।

लेखक-प्रियंका लाल