स्वाति मालीवाल के घर पहुंची पुलिस, पूछताछ में करेगी ‘पर्दाफाश’

Published
Swati Maliwal
Swati Maliwal

नई दिल्ली/डेस्क: राज्यसभा सांसद और पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता नज़र आ रहा है.

विभव कुमार को समन

राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में संज्ञान लेते हुए दिल्ली सीएम केजरीवाल के करीबी विभव कुमार को समन भेज दिया है. स्वाती मालीवाल ने विभव कुमार पर सीएम आवास में मारपीट का आरोप लगाया है. विभव कुमार को भेजे समन में 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने का आदेश दिया गया है.

स्वाति मालीवाल के घर पुलिस

साथ ही आज (16 अप्रैल) दिल्ली पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी स्वाति मालीवाल के घर भी पहुंचे थे. वरिष्ठ अधिकारियों में एडिशनल सीपी और एडिशन डीसीपी नॉर्थ का नाम शामिल है.

यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया था. मालीवाल ने यह आरोप सीएम केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाया है.

लेखक- वेदिका प्रदीप