ITOTY AWARD 2023: इस ट्रैक्टर को मिला ट्रैक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड

Published
Kubota MU 4501 Tractor Receives indian Tractor Of The Year Award
Kubota MU 4501 Tractor Receives indian Tractor Of The Year Award

ITOTY AWARD 2023: राजधानी दिल्ली में गुरूवार को इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड (ITOTY Award) का आयोजन किया गया. नई दिल्ली के द्वारका में ताज होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में ‘कुबोटा एमयू 4501’ को इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर का प्रतिष्ठित खिताब दिया गया.  

इस कार्यक्रम का टेलिकास्ट पार्टनर न्यूज इंडिया 24*7 रहा, वहीं रेजिडेंट एडिटर सुनिल सुशिला शर्मा ने कार्यक्रम को होस्ट किया।

इस कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक प्रकार के ट्रैक्टर्स को अवार्ड दिए गए. इसकी सूची इस प्रकार है.   

ट्रैक्टर ऑफ द ईयर ‘कुबोटा एमयू 4501’ को मिला. 

ट्रैक्टर एक्सपोर्टर ऑफ द ईयर ‘सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड’ को मिला. 

ट्रैक्टर निर्माता ऑफ द ईयर विजेता ‘महिंद्रा ट्रैक्टर’ को मिला.

ऑर्चर्ड ट्रैक्टर ऑफ द ईयर का विजेता ‘कुबोटा बी2441’ को मिला.

दूसरे वर्ष का विजेता ऑर्चर्ड ट्रैक्टर ‘फोर्स ऑर्चर्ड 4X4’ को मिला.

कृषि के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर का विजेता ‘न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर प्लस’ को मिला.

कमर्शियल एप्लीकेशन ऑफ द ईयर का विजेता ट्रैक्टर ‘महिंद्रा अर्जुन 555DI’ को मिला.

लॉन्च ऑफ द ईयर ट्रैक्टर विजेता ‘आयशर प्राइमा जी3 ट्रैक्टर रेंज’ को मिला.

सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर का विजेता ‘यानमार YM 348A 4WD’ को मिला.

4WD (चार पहिया ड्राइव) ट्रैक्टर ऑफ द ईयर विजेता ‘फार्मट्रैक 45 अल्ट्रामैक्स’ को मिला.

सस्टेनेबल ट्रैक्टर ऑफ द ईयर का विजेता ‘स्वराज 744 XT’ को मिला.

क्लासिक ट्रैक्टर ऑफ द ईयर का विजेता ‘मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई’ को मिला.

इनोवेटिव ट्रैक्टर ऑफ द ईयर का विजेता फाइनेंसिंग समाधान ‘टीवीएस क्रेडिट’ को मिला.

सबसे टिकाऊ ट्रैक्टर फाइनेंसर विजेता ‘महिंद्रा फाइनेंस’ को मिला.

सर्वश्रेष्ठ टैक्टर फाइनेंसर विजेता ‘चोलमंडलम फाइनेंस’ को मिला.

सबसे तेजी से बढ़ते ट्रैक्टर फाइनेंसर पुरस्कार का विजेता ‘एसके फाइनेंस’ को मिला.

सबसे भरोसेमंद फाइनेंसर पुरस्कार विजेता ‘एचडीएफसी’ को मिला.

मशीनरी सैगमेंट में पोस्ट हार्वेस्ट सोल्यूशन ऑफ द ईयर का अवार्ड मेशियो गेस्पेर्डो को मिला.

ITOTY 2023 कार्यक्रम के उद्देश्य

किसी भी कार्यक्रम को करने के पीछे कोई न कोई उद्देश्य होता है. ठीक इसी तरह ITOTY 2023 आयोजित करने का उद्देश्य किसानों को ट्रैक्टरों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है. ट्रैक्टर जंक्शन के संस्थापक रजत गुप्ता ने इस कार्यक्रम का आयोजन किसानों को अधिक कृषि मशीनीकरण, उपकरण और ट्रैक्टर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए किया. बता दें कि इस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन सबसे पहले साल 2019 में शुरू हुआ था. इसके बाद हर साल इसका आयोजन किया जाता है. 

अवार्ड फंक्शन का चौथा संस्करण

इस बार इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड का चौथा संस्करण आयोजित किया गया. इसको लेकर ट्रैक्टर जंक्शन का मानना है कि ट्रैक्टर और इम्प्लीमेंट निर्माता कंपनियों की कड़ी मेहनत की सराहना करना और उसे बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है. बता दें कि इसकी शुरूआत ट्रैक्टर जंक्शन के संस्थापक और सीईओ रजत गुप्ता ने की थी.

(यह भी पढ़ें- NetfliX की इस खास सुविधा पर लगी रोक, यूजर्स को अब माननी होगी सभी शर्तें)