नई दिल्ली/डेस्क: मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मुख्य आरोपी भवेश भिंडे को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी भवेश भिंडे फरार चल रहा था.
अचानक तूफान से हुआ हादसा
आपको बता दें कि 13 मई को मुंबई में अचानक तूफान आया और बारिश हुई. धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलने से घाटकोपर के छेदा नगर इलाके में एक बड़ा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया और वीभत्स हादसा हो गया. सोमवार शाम से ही मौके पर बचाव अभियान चलाया गया. शुरुआत में 14 लोगों के शव मिले थे और 77 घायलों को अस्पताल भेजा गया था.
नौ टीमें थीं तैनात
इस घटना की जांच करने और आरोपी को पकड़ने के लिए नौ टीमें सात अलग-अलग राज्यों में आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. आरोपी भिंडे मेसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है. आरोपी भवेश भिंडे को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया.
लेखक- वेदिका प्रदीप