मैं जिस सेल में था वहां 2 CCTV कैमरे लगे थे- सीएम केजरीवाल

Published
Arvind Kejriwal Money Laundering Case
Delhi CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरवींद केजरीवाल इन दिनों अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर हैं. कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार के लिए राहत दी है.

अमृतसर में सीएम केजरीवाल

कोर्ट से मिली राहत के चलते सीएम केजरीवाल लगातार ताबड़तोड़ रेलीयां और जनसभाएं कर रहे हैं. आज सीएम केजरीवाल पंजाब के अमृतसर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अमृतसर में सीएम केजरीवाल ने अपने संबोधन में तिहाड़ जेल में बीते अपने दिनों की बात की.

“मुझे नहीं पता इनका मकसद क्या था”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता इनका मकसद क्या था. मैं जेल के जिस सेल में था वहां 2 CCTV कैमरे लगे हुए थे. 13 अफसरों के पास मेरे CCTV की फीड जाती थी. 24 घंटे मुझे मॉनिटर कर रहे थे. CCTV की एक फीड PMO में भी जाती थी. इन्होंने पूरी तरह से तोड़ने की कोशिश की.”

लेखक- वेदिका प्रदीप